डेविड वॉर्नर समेत अन्य बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन पड़ा DC को भारी, महीश तीक्षणा और डेनियल सैम्स ने ढाया कहर

(Photo Courtesy: ILT20)
(Photo Courtesy: ILT20)

ILT20 2024 के 14वें मैच में शारजाह वॉरियर्स ने दुबई कैपिटल्स (Sharjah Warriors vs Dubai Capitals) को 41 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए दुबई कैपिटल्स की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और टीम ने 18.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 104 का स्कोर बनाया, जवाब में शारजाह वॉरियर्स ने 13.1 ओवर में 105/1 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। शारजाह वॉरियर्स के महीश तीक्षणा (4/20) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो शुरुआत से ही गलत साबित होता नजर आया। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले से 9 रन आये और वह दूसरे ओवर में आउट हुए। बेन डंक ने 8 रन बनाये। कप्तान डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 18 गेंदों में 16 रनों की धीमी पारी खेली। सैम बिलिंग्स ने 9 रन बनाये, जबकि मैक्स होल्डन अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

रोवमैन पॉवेल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 10 रन बनाकर 11वें ओवर में 56 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। टीम की तरफ से सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाये। वहीं, रुडोल्फ वैन डर मर्व ने 21 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम 100 का स्कोर किसी तरह पार करने में सफल रही। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से महीश तीक्षणा ने चार और डेनियल सैम्स ने तीन विकेट लिए।

शारजाह वॉरियर्स को टॉप 3 बल्लेबाजों ने लक्ष्य तक पहुँचाया

लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्स के लिए निरोशन डिकवेला और जॉनसन चार्ल्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। डिकवेला 30 गेंदों में 37 रन बनाकर नौवें ओवर में आउट हुए। चार्ल्स ने 33 गेंदों में नाबाद 43 और जो डेनली ने 16 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम को 14वें ओवर में ही जीत दिला दी। दुबई कैपिटल्स की तरफ से एकमात्र विकेट हैदर अली को मिला।

Quick Links

App download animated image Get the free App now