ILT20 League live streaming and live telecast details: दुनियाभर में अब तमाम तरह की टी-20 लीग खेली जाने लगी हैं। बीते गुरुवार से ही दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग का तीसरा सीजन शुरू हुआ है और अब इसके साथ ही शुरू हुए UAE के एक और टी-20 लीग की भी शुरुआत हो रही है। ILT20 लीग का तीसरा सीजन 11 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसके पहले ही दिन डिफेंडिंग चैंपियंस MI एमिरेट्स एक्शन में दिखाई देंगे। इस टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाते हैं। टूर्नामेंट के पहले दो सीजन सफल रहे हैं तो ऐसे में तीसरे सीजन में भी क्रिकेट फैंस को अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है।
पहले दो सीजन को एशिया के क्रिकेट फैंस ने काफी प्यार दिया था। इसको देखते हुए तीसरे सीजन से पहले आयोजकों ने काफी तैयारी की है। तीसरे सीजन की शुरुआत से पहले एक धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी भी रखी गई है जिसमें बॉलीवुड सितारों को बुलाया गया है। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के साथ दो हीरोइन पूजा हेगड़े और सोनम बाजवा परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। इंडियन प्रीमियर लीग भी अपने हर सीजन से पहले एक दमदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करता है। दुनिया की सारी टी-20 लीग का सीधा टक्कर IPL से ही है और यही वजह है कि वह भी अपनी लीग्स में IPL की तरह ही चीजें करने की कोशिश करते आए हैं।
ILT20 लीग का शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
इस लीग का प्रसारण पूरी दुनिया में किया जा रहा है, लेकिन भारत और एशिया के अन्य देशों के फैंस का अधिक ध्यान रखा गया है। लीग के सभी मैचों का सीधा प्रसारण ZEE के 15 टीवी चैनल पर किया जाएगा। इसके साथ ही टूर्नामेंट के मैच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगे। ओटीटी पर इसे ZEE5 पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा।
टीवी पर देखने के लिए आपको &पिक्चर्स, &पिक्चर्स एचडी, जी सिनेमा एचडी, जी अनमोल सिनेमा, जी जेस्ट, जी गंगा, जी सिनेमलु एचडी, &फ्लिक्स, &फ्लिक्स एचडी और जी जेस्ट एचडी में से कोई भी चैनल लगा सकते हैं। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेती हैं जिसमें से हर टीम पहले तीन दिन के अंदर ही अपने पहल मैच खेल लेगी।