Antigua and Barbuda Falcons vs Trinbago Knight Riders, 8th Match: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के आठवें मुकाबले में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की भिड़ंत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से हुई। इस रोमांचक मुकाबले को एंटीगुआ ने 6 रन से जीता। पहले खेलते हुए एंटीगुआ ने 176/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी में केकेआर की फ्रेंचाइजी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई। फैबियन एलन (25 रन, 3 विकेट) अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच बने।
इमाद वसीम ने पोलार्ड की टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया
ट्रिनबागो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। फखर जमान और जस्टिन ग्रीव्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े थे। ग्रीव्स 19 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जमान (38) का विकेट 87 के स्कोर पर गिरा। पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने आते ही आक्रामक रुख अपनाया। वसीम ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। फैबियन एलन ने अंतिम ओवरों में मोर्चा संभालते हुए 11 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। इनकी पारियों की मदद से एंटीगुआ ने 176/6 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। ट्रिनबागो की ओर से सुनील नरेन और वकार सलामखिल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
अंतिम ओवर में ट्रिनबागो को मिली हार
टारगेट का पीछा करते हुए ट्रिनबागो की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को 10 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। सुनील नरेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। निकोलस पूरन भी डक पर आउट हुए। हालांकि, इस दौरान एंड्रीस गूस (39), केसी कार्टी (34), शक्केरे पैरिस (31) और कीरोन पोलार्ड (30) के बल्ले से अच्छी पारियां निकलीं।
अंतिम ओवर में ट्रिनबागो को जीत के लिए 14 रन की दरकार थी। लेकिन इस ओवर में उसके दो विकेट गिरे और सिर्फ 7 रन बने। इस तरह एंटीगुआ ने 6 रन से मुकाबला अपने नाम किया। एलन ने उम्दा गेंदबाजी करे हुए तीन विकेट झटके।