पाकिस्तान के प्रमुख ऑलराउंडर ने T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले संन्यास से की वापसी, हाल ही में PSL में मचाया था धमाल

Pakistan v Scotland - ICC Men
इमाद वसीम ने संन्यास से वापसी का ऐलान किया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए अभी से सभी टीमें अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई हैं। इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) की सेवाएं मिल सकेंगी। इमाद ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि अब वह अपने निर्णय से पलट चुके हैं और वर्ल्ड कप से पहले खुद को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध बताया है।

इमाद वसीम ने संन्यास से वापसी की घोषणा अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद मैंने अपने संन्यास के फैसले पर विचार किया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैं पाकिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया। मैं अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा, पाकिस्तान सबसे पहले आता है।’

इमाद वसीम के इस बयान के सामने आने के बाद अब माना जा रहा है कि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिल सकती है। इमाद हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने इस लीग में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। इमाद ने फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पांच विकेट अपने नाम किए थे।

बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर के प्रदर्शन के दमपर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, लीग के समापन के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान और पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने भी इमाद को संन्यास पर दोबारा विचार करने को कहा था।

Quick Links