पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो संन्यास से वापसी कर सकते हैं। इमाद वसीम के मुताबिक पाकिस्तान को अगर उनकी जरूरत पड़ेगी तो फिर वो वापसी कर सकते हैं।
इमाद वसीम ने पिछले साल अचानक संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा था कि मैं हाल के दिनों में अपने इंटरनेशनल करियर के बारे में काफी सोच-विचार कर रहा था और मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि अब मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का सही समय आ गया है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देता हूं और मुझे गर्व है कि पाकिस्तान के लिए मैं खेल पाया।
इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के दिए संकेत
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमाद वसीम ने संन्यास से वापसी की संभावनाओं के बारे में बताया। क्रिकेट पाकिस्तान में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
क्या पता मैं वापसी करूं लेकिन जैसा मैंने कहा कि संन्यास का फैसला पूरी तरह से मेरा था और मैं अपने उस फैसले के साथ था। हालांकि हो सकता है कि पाकिस्तान को मेरी जरूरत शायद दोबारा पड़े और तब कुछ ना कुछ करना होगा। मैं चाहता हूं कि चीजें पूरी तरह से क्लियर रहें। मुझे एक सीनियर प्लेयर के तौर पर वो जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान सही दिशा में सही क्रिकेट खेले।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने इमाद वसीम को रिटायरमेंट से वापस आने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि इमाद वसीम को अपने संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिए। इमाद पाकिस्तान टीम के बेस्ट स्पिन गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी में काफी मदद कर सकते हैं।