पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल मुकाबले में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने घातक गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद बातचीत के दौरान इमाद वसीम ने अपने फ्यूचर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। इमाद ने कहा कि उनके अंदर अभी 4-5 साल की क्रिकेट और बची हुई है।
शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाईटेड ने पीएसएल 2024 के फाइनल में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इस्लामाबाद ने एक और बार पीएसएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने इस टार्गेट को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
मेरे अंदर 4-5 साल की क्रिकेट बची है - इमाद वसीम
इस मैच में इस्लामाबाद यूनाईटेड के लिए इमाद वसीम ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने कुल मिलाकर पांच विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में भी योगदान दिया। मैच के बाद बातचीत के दौरान इमाद वसीम ने अपने परफॉर्मेंस और फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं पता था कि ये मेरे लिए अब तक का बेस्ट टूर्नामेंट साबित होगा। मैं टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहता था। फाइनल मैच में पांच विकेट लेना, ये मेरे लिए पूरी तरह से नया एक्सपीरियंस था। हमें इस मैच को एक ओवर पहले ही फिनिश करना चाहिए था। मुझे ये एक सीख मिली है। मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। टीम के लिए जितना हो सके योगदान देने की कोशिश करता हूं। मेरे अंदर 4-5 साल की क्रिकेट और बची हुई है।
आपको बता दें कि इमाद वसीम इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और केवल लीग क्रिकेट ही खेलते हैं।