Imam-ul-Haq statement on Mohammed Rizwan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हो चुका है। पाकिस्तान टीम को ग्रुप ए में रखा गया था, जिसमें उसके अलावा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल थी। टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। इस वजह से पूरी टीम आलोचना सामना कर रही है। वहीं, मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच इमाम-उल-हक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लीडर रिजवान को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
इमाम-उल-हक ने मोहम्मद रिजवान को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल, इस पॉडकास्ट के दौरान इमाम से टीम के लीडर के बारे में बताने को कहा जाता है। इसके जवाब में वो कुछ समय सोचने के बाद रिजवान का नाम लेते हैं और इसके पीछे की वजह बताते हुए कहते हैं,
"रिजी (रिजवान) का नाम मैं इसलिए ले रहा हूं, क्योंकि वो नमाज के टाइम सबको इकट्ठा कर लेता है, ये उसकी बहुत अच्छी आदत है। जब भी हम कहीं भी किसी होटल में जाते हैं, तो वो सबसे पहले कमरा ढूंढता है और वहां पर सफेद चादरें बिछाकर, वहां पर गैर मुस्लिम के आने पर बैन लगा देता है, क्योंकि स्टाफ मेंबर्स मुस्लिम नहीं होते। इसके बाद, व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाना और उसमें टाइमिंग भेजना, ये सब रिजवान करता है।"
इमाम के इस स्टेटमेंट के बाद, ये बात तो साफ हो गई है कि रिजवान खेल के दौरान भी अपने धर्म को कितनी शिद्द्त से फॉलो करते हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं।
गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच से की थी, जिसमें मेजबानों को 60 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, पाकिस्तान को अपने दूसरे मैच में भारत के हाथों 6 विकेटों से हार नसीब हुई थी।
पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देगी और दो पॉइंट्स अर्जित करने में सफल होगी, लेकिन शायद कुदरत को ये मंजूर नहीं था। ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और पाकिस्तान को सिर्फ एक अंक के साथ टूर्नामेंट से रुखसत होना पड़ा।