पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में ना खेलने की इजाजत मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारत को घमंडी बताते हुए कहा कि बीसीसीआई अपने पैसे की ताकत दिखा रहा है। हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।
पाकिस्तानी प्लेयर्स ने 2008 के पहले आईपीएल में हिस्सा लिया था लेकिन उसके बाद मुंबई अटैक हो गया और फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने पर पाबंदी लगा दी गई। तबसे लेकर अभी तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है।
इमरान खान ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टाइम्स रेडियो से बातचीत में कहा "मुझे काफी अजीब लगता है कि भारत अपने आईपीएल में पाकिस्तानी प्लेयर्स को खेलने की इजाजत नहीं देता है और इससे पता चलता है कि उनके अंदर घमंड है। अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं देता है तो फिर कोई बात नहीं है। पाकिस्तान को इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए।"
एक सुपरपावर के तौर पर बीसीसीआई अपनी ताकत दिखाता है - इमरान खान
इमरान खान ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा "जिस तरह से क्रिकेटिंग वर्ल्ड में एक सुपरपावर के तौर पर भारत व्यवहार कर रहा है उसमें काफी घमंड दिखता है। इसकी वजह ये है कि भारत काफी सारा फंड इकट्ठा करता है। किसी दूसरे देश से ज्यादा रेवेन्यू भारत देता है। मेरे हिसाब से अब वो पूरी तरह से खुद ये तय करते हैं कि उन्हें किसके साथ खेलना है और किसके साथ नहीं खेलना है।"
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाकर खेलने से इंकार कर दिया था और इसी वजह से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी और बढ़ गई है।