क्रिकेट न्यूज़: 2019 विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेंगे इमरान ताहिर

Image result for imran tahir news in hindi

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 2019 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है और यह उनका दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतिम वनडे टूर्नामेंट होगा। ताहिर ने कहा कि वह हमेशा से ही विश्व कप में खेलना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा 'इस महान टीम के लिए खेलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ मेरी समझ अच्छी है और मैंने फैसला किया है कि 2019 का विश्व कप मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय वन-डे टूर्नामेंट होगा। तब तक ही मेरा अनुबंध भी है।'

39 वर्षीय ताहिर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 2020 आईसीसी टी20 विश्व कप तक वो दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, 'इसके बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मुझे अन्य लीग में खेलने की इजाजत देगा, लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में कोई भूमिका निभा सकता हूं। मैं इस मौके के लिए आभारी रहूंगा।'

लेग स्पिनर ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय तक क्रिकेट खेलना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं जितना ज्यादा हो सके, उतना क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा। मगर जिंदगी में ऐसा समय भी आता है जब आपको बड़े फैसले लेने होते हैं। यह उन बड़े फैसलों में से एक है। यह मेरी जिंदगी का बड़ा फैसला है। मुझे महसूस हुआ कि देश में कई अन्य अच्छे स्पिनर्स हैं, जिन्हें मौके की जरूरत है। हम इसी स्थान की लड़ाई करते हैं, लेकिन भविष्य को देखें तो उनके पास दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के ज्यादा मौके हैं।'

इमरान ताहिर ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन किया, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे आठ विकेट से जीता। लेग स्पिनर ने सिर्फ 26 रन देकर तीन विकेट झटके। अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए ताहिर ने कहा, 'मैं हर मैच में विकेट लेना चाहता हूं और पहले वन-डे में ऐसा ही हुआ। मैं आभारी हूं कि पहले वन-डे में टीम की जीत में अहम योगदान दे सका।'

2019 का विश्वकप इमरान ताहिर के वनडे करियर का तीसरा विश्वकप होगा । 39 साल के इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 95 वनडे मैचों में 24.56 की औसत से 156 विकेट लिए हैं । ताहिर ने 20 टेस्ट और 37 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं , जिसमे उन्होंने 57 और 62 विकेट लिए हैं ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।