दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पाकिस्तान हाई कमीशन के व्यहवार को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की।पाकिस्तान मूल के ख़िलाड़ी इमरान ताहिर अपने परिवार के साथ वीजा कार्यवाही को लेकर पाकिस्तान हाई कमीशन के ख़राब बर्ताव को सबके सामने साझा किया। ताहिर इस महीने होने वाली विश्व एकादश और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे, जिसके लिए उन्होंने पाकिस्तानी वीजा की कार्यवाही की लेकिन पाकिस्तानी हाई कमीशन से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।
38 वर्षीय इमरान ताहिर ने अपने ट्वीट में एक लिखित फोटो के साथ लिखा कि उन्हें और उनके परिवार को पाकिस्तान हाई कमीशन के द्वारा काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टाफ ने उन्हें 5 घंटे तक इंतजार करने के लिए बोला और साथ ही उन्होंने दूतावास के बंद और आगे की कार्यवाही स्थगित करने को कहा। बर्मिंघम में पाकिस्तानी दूतावास के द्वारा इस तरह का बर्ताव मेरे साथ किया जायेगा, मैंने नहीं सोचा था। यह बेहद शर्मनाक और आघात करने वाला घटनाक्रम था।
ताहिर ने ट्वीट में आगे इस परेशानी का हल बताते हुए कहा कि स्टाफ द्वारा मेरे साथ किया गये बुरे व्यहवार के साथ, मैं दूतावास के हाई कमिश्नर इब्न-ए-अब्बास का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने मुझे दूतावास के स्टाफ से बचाया और मुझे जल्दी वीजा दिलाने में मदद की। यह एक व्यंग्य है कि एक पाकिस्तानी मूल के दक्षिण अफ़्रीकी ख़िलाड़ी के साथ, जो पाकिस्तान दौरे पर विश्व एकादश के लिए खेलने जा रहा है। उसके साथ इस तरह का बर्ताव किया जायेगा लेकिन मैं एक बार फिर से दूतावास के हाई कमिश्नर अब्बास का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने मुझे इस घटना से बाहर निकला। इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान में हुआ और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेला था लेकिन एक दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज के रूप में वह इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। इमरान ताहिर ने पाकिस्तान हाई कमिशन के ख़राब बर्ताव को ट्विटर के जरिए सबके सामने रखा। ताहिर की नाराजगी को देखते हुए पाकिस्तान के फेडरल इंटीरियर मिनिस्टर अहसान इक़बाल ने माफ़ी मांगते हुए इस घटना क्रम की छानबीन और गैरजिम्मेदाराना हरकत पर तुरंत कार्यवाई करने के लिए कहा है।Me with my family were humiliated & expelled from Pak High Commission earlier today when I went to get visa to play for WorldXI in Pakistan pic.twitter.com/VByiqV4oFh
— Imran Tahir (@ImranTahirSA) September 4, 2017