दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज की दिलचस्प लव स्टोरी, प्यार के खातिर छोड़ा पाकिस्तान; SA जाकर मिली करियर को उड़ान 

Sneha
Cricketer Imran Tahir And Sumayya Dildar Love Story
इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका में अपने क्रिकेट करियर को नई पहचान दी

Imran Tahir And Sumayya Dildar Love Story: क्रिकेट फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की निजी जिंदगी में काफी दिलचस्पी रहती है। वे जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी क्या कर रहा क्या नहीं, या फिर उनकी लव स्टोरी तो नहीं। इस बीच आज हम आपको एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक क्रिकेटर ने प्यार में अपने देश तक को छोड़ दिया था। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर को हर कोई जानता है। लेकिन उनकी लव स्टोरी के बारे में काफी कम लोगों को पता है। ताहिर ने एक भारतीय मूल की लड़की से प्यार में पड़कर दूसरे देश की ही नागरिकता अपना ली।

इमरान ताहिर की अनसुनी लव स्टोरी

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 27 मार्च 1979 को हुआ था। उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट भी पाकिस्तान के लिए ही खेला था। लेकिन 1998 में पाकिस्तान की जूनियर टीम के साथ वह साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे। यहां से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। वह इस दौरे पर भारतीय मूल की मॉडल सुमैय्या दिलदार को अपना दिल दे बैठे थे, जो साउथ अफ्रीका में ही रहती थीं।

इस शर्त के चलते छोड़ा पाकिस्तान

डरबन में इन दोनों की मुलाकात हुई, जिसके बाद इस क्रिकेट खिलाड़ी का भाग्य बदल गया। उस मुलाकात से दोनों के जीवन पर असर पड़ा। इसके बाद, ताहिर सुमैय्या को खोजते हुए फिर से साउथ अफ्रीका पहुंच गए। फिर इन दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी और अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हो गए। सुमैय्या शादी के लिए भी तैयार हो गईं, लेकिन एक शर्त भी रख दी थी। सुमैय्या ने कहा था कि वह साउथ अफ्रीका छोड़ कहीं नहीं जाएंगी। काफी बातचीत के बाद इमरान ने अपने प्यार सुमैय्या से शादी करने के लिए साल 2006 में पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया। इसके बाद साल 2007 में दोनों ने साउथ अफ्रीका में शादी की।

इमरान ताहिर के शानदार आंकड़े

दाएं हाथ के खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका में भी क्रिकेट को ही जारी रखा और आखिरकार वह 2011 में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 293 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है लेकिन अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका टीम में मौके मिलना बंद हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications