इमरान ताहिर ने भारत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा इस मामले में कोई नहीं कर सकता है मुकाबला

इमरान ताहिर ने भारतीय फैंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है
इमरान ताहिर ने भारतीय फैंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है

साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने भारतीय क्रिकेट फैंस की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत के फैंस जितना क्रिकेटर्स और क्रिकेट को प्यार करते हैं उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। इमरान ताहिर के मुताबिक भारतीय फैंस अपने क्रिकेटर्स को हर एक परिस्थिति में सपोर्ट करते हैं।

आईपीएल के आगाज के बाद से ही दुनिया भर के क्रिकेटर्स भारत में काफी ज्यादा खेलने के लिए आने लगे हैं और वो फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय भी हो गए हैं। अलग-अलग फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलने की वजह से उन्हें काफी सपोर्ट भी मिलता है।

इमरान ताहिर भी भारतीय फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई टीमों के लिए खेला। उन्होंने कुल मिलाकर आईपीएल में आठ सीजन खेले और इसी वजह से फैंस के बीच वो काफी मशहूर हैं। भारतीय फैंस इमरान ताहिर को काफी पसंद करते हैं। इस वक्त इमरान ताहिर इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स की तरफ से खेल रहे हैं।

भारतीय फैंस का जज्बा काफी अलग होता है - इमरान ताहिर

ताहिर ने बताया कि एक क्रिकेटिंग नेशन के तौर पर क्या चीज भारत को अलग बनाती है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,

अगर आप एक क्रिकेटर हैं तो फिर भारत में खेलने के लिए एक्सपोजर की जरूरत नहीं है। भारत में क्रिकेट के प्रति फैंस का जज्बा और जिस तरह से वो सपोर्ट करते हैं उसका कोई जवाब नहीं है। मेरे लिए आईपीएल में सात सालों तक खेलना काफी शानदार अनुभव रहा। ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।

आपको बता दें कि इमरान ताहिर ने आईपीएल में कुल मिलाकर 59 मुकाबले खेले और इस दौरान 82 विकेट चटकाए। उन्होंने 2019 के सीजन में पर्पल कैप का अवॉर्ड भी जीता था। उस सीजन उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक पहुंची थी, जहाँ उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन से करीबी हार मिली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता