New Zealand A की टीम तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आई है। India A और New Zealand A (IN-A vs NZ-A) के बीच तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट 15 सितम्बर से बैंगलोर में खेला जाएगा। बैंगलोर और हुबली में खेले गए पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे।
टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 22 से 27 सितम्बर तक चेन्नई में किया जाएगा।
IN-A vs NZ-A के बीच तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
India A
प्रियांक पांचाल (कप्तान), के श्रीकर भरत, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईस्वरन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, सौरभ कुमार, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
New Zealand A
टॉम ब्रूस (कप्तान), कैम फ्लेचर, डेन क्लीवर, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, माइकल रिपन, रचिन रविंद्र, शॉन सोलिया, लोगान वैन बीक, जेकब डफी, जो वॉकर
मैच डिटेल
मैच - India A vs New Zealand A, तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट
तारीख - 15 सितम्बर 2022, 10 AM IST
स्थान - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है और इसी वजह से पहले खेलने वाली टीम को पहली पारी में 300 के आसपास के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
IN-A vs NZ-A के बीच तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: के श्रीकर भरत, जो कार्टर, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, अभिमन्यु ईस्वरन, शार्दुल ठाकुर, रचिन रविंद्र, लोगान वैन बीक, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जेकब डफी
कप्तान: रजत पाटीदार, उपकप्तान: रचिन रविंद्र
Fantasy Suggestion #2: के श्रीकर भरत, प्रियांक पांचाल, जो कार्टर, रजत पाटीदार, अभिमन्यु ईस्वरन, शार्दुल ठाकुर, रचिन रविंद्र, शॉन सोलिया, लोगान वैन बीक, मुकेश कुमार, जेकब डफी
कप्तान: जो कार्टर, उपकप्तान: अभिमन्यु ईस्वरन