IN-W vs NZ-W 3rd ODI Dream 11 tips: न्यूजीलैंड महिला टीम भारत दौरे पर है। इस दौरान दोनों ही टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया था लेकिन दूसरे में न्यूजीलैंड ने पलटवार किया। इसी वजह से अब बात निर्णायक मुकाबले तक पहुंच गई है। अहमदाबाद में खेली जा रही इस वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज (29 अक्टूबर) को खेला जाना है। दोनों ही टीम का प्रयास मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने का होगा।27 अक्टूबर को खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी के बावजूद टीम इंडिया मुकाबले में पिछड़ दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 259/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 183 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई और उसे 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारतीय टीम अब वापसी करने को देखेगी ताकि सीरीज में बराबरी की जा सके।IN-W vs NZ-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIIndia Womenहरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्राNew Zealand Womenसोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनासमैच डिटेलमैच - India Women vs New Zealand Women, तीसरा वनडेतारीख - 29 अक्टूबर 2024, 1:30PM ISTस्थान - Narendra Modi Stadium, Ahmedabadपिच रिपोर्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन मौजूदा सीरीज के पहले दो वनडे में गेंदबाजों को काफी मदद मिली। पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान देखने को मिली है। कुछ ऐसा ही तीसरे वनडे में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।IN-W vs NZ-W के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जॉर्जिया प्लिमर, सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, जेस केर, ईडन कार्सनकप्तान - दीप्ति शर्मा, उपकप्तान - सोफी डिवाइन Dream11 Fantasy Suggestion #2: मैडी ग्रीन, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जॉर्जिया प्लिमर, सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, जेस केर, ईडन कार्सनकप्तान - सूजी बेट्स उपकप्तान - राधा यादव