IND-W vs NZ-W, 2nd ODI Match Report: भारत की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 76 रन से मात दी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने खुद को सीरीज में बनाए रखने में सफलता हासिल की। अब ये तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए थे, जवाबी पारी में भारतीय टीम 47.1 ओवरों में 183 रन पर ढेर हो गई।
सोफी डिवाइन ने खेली कप्तानी पारी
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उसके लिए सही साबित हुआ। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। राधा यादव ने इस जोड़ी को तोड़ा। प्लिमर 41 रन बनाकर आउट हुईं। लॉरेन डाउन सिर्फ 3 रन बनाकर चली बनीं। बेट्स ने 58 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। 139 के स्कोर तक कीवी टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद सोफी डिवाइन और मैडी ग्रीन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई। सोफी ने 72 रन का योगदान दिया। वहीं, ग्रीन के बल्ले से 42 रन निकले। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। इस तरह न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
राधा यादव ने बल्लेबाजी में भी दिखाया दम
टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही थी। 26 के स्कोर तक भारतीय टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुकी थीं। शेफाली वर्मा (11), स्मृति मंधाना (0) और यास्तिका भाटिया (12) ने निराश किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 रन और जेमिमा रॉड्रिक्स के बल्ले से रन निकले। 77 रन बनाने में ही टीम के आधे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और मेजबानों की हार भी निश्चित हो गई थी। हालांकि, राधा यादव ने साइमा ठाकोर ने टीम को टारगेट के करीब पहुंचाने का प्रयास किया। राधा ने 48 रन की पारी खेली और साइमा ने 29 रन बनाए। पूरी टीम 48वें ओवर में 187 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन और ली ताहुहु ने 3-3 विकेट चटकाए।