IND U19 vs SA U19, पहला यूथ टेस्ट: पहले दिन दक्षिण अफ्रीका 197 रनों पर हुई ढेर 

Enter caption

भारतीय अंडर 19 और दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 के बीच शुरू हुए पहले यूथ टेस्ट के पहले दिन मेजबानों ने मेहमानों को सिर्फ 197 रनों पर ऑल आउट कर दिया। सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज ग्राउंड, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच के पहले दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी युवा टीम भारत में दो यूथ टेस्ट खेलने के अलावा चार टीमों वाले वनडे टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेगी।

दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन यहाँ गलत साबित हुआ। उनकी पूरी टीम 67.5 ओवर में सिर्फ 197 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ब्राइस पार्सन्स ने 58 और कप्तान मैथ्यू मोंटगोमरी ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सके। मेजबान टीम के चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके।

भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट ह्रितिक शौकीन ने लिए। उनके अलावा अंशुल कम्बोज और सबीर खान ने दो-दो और मानव सुथार ने एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका के छोटे स्कोर के जवाब में पहले दिन भारतीय टीम ने भी अपने तीन विकेट गँवा दिए। वरुण नयनार खाता खोले बिना, वत्सल शर्मा 23 और यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हो गए। दिव्यांश सक्सेना 44 रन बनाकर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अभी तक लिफ़ा एंटांजी, मार्क जानसन और ब्राइस पार्सन्स ने एक-एक विकेट लिया है। भारतीय टीम फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका से 102 रन पीछे है।

कल भारतीय टीम पहली पारी में एक मजबूत बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी, वहीं मेहमान टीम की नज़रें मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करने पर होगी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका अंडर 19: 197

भारतीय अंडर 19: 95/3

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links