भारतीय अंडर 19 टीम ने सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज ग्राउंड, तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले यूथ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 197 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 330 रन बनाये। 133 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम ने 35 रनों के लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दूसरे दिन के स्कोर 34/3 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 66 ओवर में 167 रनों पर सिमट गई। बोंगा मखाखा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाये, लेकिन टीम को 200 के पार नहीं पहुंचा सके। बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में चार विकेट लेने वाले ह्रितिक शौक़ीन ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए। उनके अलावा मानव सुथार ने भी तीन, अंशुल कम्बोज ने दो और राजवर्धन हंगरगेकर ने एक विकेट लिया।
भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 35 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले दिव्यांश सक्सेना (18) का विकेट गंवाकर आठवें ओवर में ही हासिल कर लिया। वरुण नायनार 19 और वत्सल शर्मा खाता खोले बिना नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकमात्र विकेट लिफ़ा एंटांजी ने लिया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 26 फरवरी से तिरुवनंतपुरम के ही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यूथ टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम चार टीमों के वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसमें बाकी तीन टीमें भारत ए अंडर 19, भारत बी अंडर 19 और अफगानिस्तान अंडर 19 की होगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका अंडर 19: 197 एवं 167
भारतीय अंडर 19: 330 एवं 37/1
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं