ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरु हो रही 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। कुलदीप यादव को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा गेंदबाज मयंक मार्कडेंय को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। इसके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी टीम में वापसी हुई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिए जाने के बाद कप्तान विराट कोहली वापसी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे। टी20 टीम से खलील अहमद, मोहम्मद सिराज और शुबमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है। इसके अलावा हाल ही में विवादों में रहे के एल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड ए के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी रेस्ट के बाद वापसी कर रहे हैं।
क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल भी टीम का हिस्सा हैं। दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और एम एस धोनी के रूप में तीन विकेटकीपर टीम में शामिल किए गए हैं।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 24 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 27 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसका आगाज 2 मार्च से होगा।
टी20 सीरीज के लिए पूरी भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), के एल राहुल, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, शिखर धवन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं