About भारत vs ऑस्ट्रेलिया 2019
ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी-मार्च 2019 में भारत के दौरे पर आने वाली है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे और दो मैचों की टी20 खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के भारतीय दौरे की शुरुआत 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय से होगी और दौरे का अंत 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले वनडे से होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 27 फरवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा और इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च को हैदराबाद में होगी।दूसरा वनडे 5 मार्च को नागपुर, तीसरा वनडे 8 मार्च को रांची, चौथा वनडे 10 मार्च को मोहाली और आखिरी वनडे 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।
विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद 23 मार्च से आईपीएल का आयोजन होगा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम:
टी20 सीरीज:
पहला टी20: 24 फरवरी, विशाखापट्ट्नम
दूसरा टी20: 27 फरवरी, बैंगलोर
वनडे सीरीज
पहला वनडे: 2 मार्च, हैदराबाद
दूसरा वनडे: 5 मार्च, नागपुर
तीसरा वनडे: 8 मार्च, रांची
चौथा वनडे: 10 मार्च, मोहाली
पांचवां वनडे: 13 मार्च, दिल्ली