ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में खेले गए पांचवें वनडे में भारत को 35 रनों से शिकस्त देकर मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की। भारत की अपने घर में कोहली की कप्तानी में पहली और 2015 के बाद पहली शिकस्त हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 2009 के बाद पहली वनडे सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272-9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 237 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारतीय गेंदबाजों ने टीम को वापसी तो कराई, लेकिन बल्लेबाज टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने काफी संघर्ष किया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।
आइए नजर डालते हैं भारत के 3-2 से सीरीज हारने के बाद किसने क्या कहा:
(वॉर्नर-स्मिथ के लिए इस टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल होगा)
(भारतीय टीम 5 या उससे ज्यादा के मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे होने के बाद दो बार गंवाने वाली एकमात्र टीम हैं)
(ऑस्ट्रेलिया को टी20 और वनडे सीरीज जीतने के लिए शुक्रिया। खासकर वनडे में पहले दो मैचों में शिकस्त झेलने के बाद वापसी करना शानदार काम है)
(आपको युवराज सिंह और सुरेश रैना की अहमियत समझ में आई होगी, कि वो मिडिल ओवर में किस तरह की बल्लेबाजी करते थे)
(ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 0-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज जीती है। 2017 के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है)
(भारतीय गेंदबाजों ने ख्वाजा के खिलाफ सिर्फ बाउंसल का इस्तेमाल किया, जिसमें मोहाली में उन्हें आउट किया गया था। )
(भारतीय गेंदबाजों ने ख्वाजा के आउट होने के बाद शानदार वापसी की। भुवी द्वारा लिए गए विकेट ने मैच के रुख को भारत की तरफ बदला)
(भारतीय गेंदबाजों ने वो ही किया, जो वो काफी समय से करते आ रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिय ने भी आखिरी 5 ओवर में 44 रन बनाकर मैच में खुद को बनाए रखा। भारत के टॉप ऑर्डर का टेस्ट होने वाला है)
(जो गेंद को पूरे कंट्रोल के साथ सीधा डालें, वो बॉल काफी शानदार होती है। शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की)
https://twitter.com/bhogleharsha/status/1105791581896925189
(विकेट काफी धीमा है और शानदार गेंदबाजी ने भी बल्लेबाजी को मुश्किल बनाया है। औस नहीं होगी, तो दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला)
(5 गेंदबाजों को खिलाने के कारण ही यह स्कोर 270 पर रुका नहीं तो 320 भी बन सकते। शंकर को 4 नबंर और जाधव को 5 नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करनी होगी। जडेजा को भी बल्ले के साथ अहम योगदान देना पड़ा सकता है।)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं