धर्मशाला में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम सिर्फ 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का स्कोर एक समय 29/7 था, लेकिन अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने 65 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 100 के पार पहुँचाया। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट लिए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में ही शिखर धवन खाता खोले बिना आउट हो गए। उसके बाद रोहित शर्मा 2, पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर 9, दिनेश कार्तिक 0 और मनीष पांडे 2 रन बनाकर आउट हो गए और 14वें ओवर में भारत का स्कोर 16/5 था। पहले 10 ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 11 रन ही बना सकी, जो कि एक रिकॉर्ड है।17वें ओवर में स्कोर 29/7 हो गया और भारतीय टीम अपने सबसे कम स्कोर की तरफ तेज़ी से बढ़ रही थी। हार्दिक पांड्या 10 और भुवनेश्वर कुमार बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। यहाँ से धोनी ने कुलदीप यादव (19) के साथ आठवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े, जो बेहद महत्वपूर्ण थे। बुमराह और युजवेंद्र चहल अपना खाता नहीं खोल पाए, लेकिन धोनी के 67वें अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम 100 का आंकड़ा पार कर गई। धोनी ने 87 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से लकमल के अलावा नुवान प्रदीप ने 2 विकेट लिए। एंजेलो मैथ्यूज़, अकिला धनंजय, कप्तान थिसारा परेरा और सचित पथिराना को एक-एक सफलता हाथ लगी। रोहित शर्मा भारत के 24वें एकदिवसीय कप्तान बने, वहीं श्रेयस अय्यर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 219वें भारतीय खिलाड़ी बने। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 112 (एमएस धोनी 65, सुरंगा लकमल 4/13)