भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला इन दिनों थमने का नाम नहीं ले रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। लखनऊ में हुए दूसरे टी20 मैच में उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। जिस अंदाज में रोहित बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि वो 11 नवंबर को होने वाले आखिरी टी20 में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
5. साल 2018 में टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के
इस साल टी-20 क्रिकेट में बहुत सारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है जिसमें कॉलिन मुनरो भी शामिल हैं, क्योंकि साल 2018 में मुनरो 12 टी-20 मैच में 35 छक्के लगा चुके हैं जबकि रोहित के बल्ले से 29 छक्के निकले हैं। अगर अंतिम मैच में रोहित 7 छक्के लगा देते हैं तो वो इस साल टी-20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएँगे।
4. टी20 में रन के मामले में फखर जमान को भी छोड़ सकते हैं पीछे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान इस साल 17 टी-20 मैच में 576 रन बनाकर पहले स्थान पर मौजूद हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 563 रन बनाकर बाबर आजम हैं, वहीं रोहित शर्मा भी 15 मैच में 556 रन बना चुके हैं। इस वजह से अंतिम टी-20 में रोहित अगर 21 रन बना लेते हैं तो इस साल टी-20 में वो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
3. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सबसे अधिक रन
3 टी-20 मैचों की सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड कॉलिन मुनरो के नाम है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 223 रन बनाया था। लेकिन यह रिकॉर्ड अब रोहित के नाम दर्ज हो सकता है उसके लिए अंतिम मुकाबले में रोहित को 107 रन बनाने होंगे।
2. टी-20 इतिहास में सबसे अधिक छक्के
रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 96 छक्के लगाये हैं, जबकि मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल 103 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में रोहित अंतिम टी-20 में अगर 8 छक्के लगा देते हैं तो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में रोहित के नाम सबसे अधिक छक्के हो जाएँगे।
1. टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल टी-20 में 2271 रन बनाकर पहले स्थान पर मौजूद हैं जबकि 2203 रन बनाकर रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर काबिज हैं। अगर रोहित तीसरे टी-20 में 69 रन बना देते हैं तो यह विश्व रिकॉर्ड उनके नाम हो जायेगा।
क्रिकेट की खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें