भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने अपने घरेलू मैदान मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में शानदार शतक जड़ा । 162 रन की पारी खेलकर आउट हुए रोहित शर्मा से प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वो आज एक बार फिर दोहरा शतक जमाएंगे। पहले वनडे मैच में 152 रन की पारी खेलने के बाद दोनों वन डे मैच में रोहित रन बटोरने में नाकाम साबित हुए थे। इसीलिए वह चौथे मैच के लिए नेट सेशन में तो प्रैक्टिस करते नज़र आये ही साथ ही प्रैक्टिस सेशन से कुछ समय निकालकर मुंबई की गलियों में भी गली क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाया।रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें गली में कुछ स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते देखा जा सकता था। विकेट के तौर पर इसमें ट्रैफिक को शिफ्ट करने वाला एक कोन रखा गया है। रोहित शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- गली क्रिकेट काइंड आफ संडे। रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है और फैन्स भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस दृश्य को रोहित की पत्नी रितिका ने कैमरे में कैद कर लिया था। इस वीडियो को मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर करते हुए लिखा है ' सोचिए अगर रोहित शर्मा तुम्हारे रविवार के गली क्रिकेट मैच में बिना बुलाये पहुंच जाएं।' Imagine @ImRo45 gate-crashing your game of street cricket on a Sunday in Mumbai...😍🏏Tag your gang and plan a game of #GullyCricket right away 👊🏻#CricketMeriJaan pic.twitter.com/mQhwD8MgSu— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2018मुंबई में लगाया गया शतक रोहित के करियर का 21वां वनडे शतक है। उन्होंने 137 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली। इसी के साथ रोहित शर्मा ने इस मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित शर्मा ने अंबाति रायडू के साथ मिलकर 211 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज के सामने 378 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम मात्र 153 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 224 रनों के रिकॉर्ड अंतर से मैच जीत लिया।क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें