भारत vs वेस्टइंडीज: टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को वाइटवॉश करने के बाद रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया

Enter caption

वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में हमारी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन गेंदबाजी में अभी भी सुधार की जरुरत है। उन्होंने कहा कि दबाव से निपटना गेंदबाजों को सीखना होगा।

मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि पूरी सीरीज के दौरान मैं अपनी टीम की फील्डिंग से काफी खुश रहा हूं। खिलाड़ियों ने बेहतरीन फील्डिंग की। रोहित ने कहा कि इनमें से कई खिलाड़ियों ने भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और इस तरह की घरेलू सीरीज की वजह से इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर जीत मिली इस बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि वो पहले भी इस तरह की परिस्थिति से गुजर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कई बार उन्होंने इस तरह के बेहद करीबी मुकाबले देखे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। हम इस मैच को लेकर निश्चिंत नहीं होना चाहते थे और जीत दर्ज करना ही हमारा लक्ष्य था। एक टीम के तौर पर हमेशा ही आपके पास सुधार की गुंजाइश होती है।

गौरतलब है भारत ने वेस्टइंडीज को चेन्नई में खेले गए तीसरे टी20 में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 की जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के धुआंधार अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 181/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने शिखर धवन के 92 और ऋषभ पंत के 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर चार विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज़ की।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links