IND vs AFG: शिवम दुबे के ऑलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित हुए हेड कोच राहुल द्रविड़, कही बड़ी बात 

शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी छाप छोड़ी
शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी छाप छोड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AFG) में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित किया और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अब इस लिस्ट में भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भी नाम शुमार हो गया है। द्रविड़ ने दुबे की तारीफ़ की और कहा कि वह निश्चित तौर पर अपने खेल में सुधार के साथ वापस आये हैं।

बेंगलुरु में खेले गए तीसरे मुकाबले में शिवम दुबे कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उससे पहले मोहाली और इंदौर में उन्होंने जमकर रन बरसाए थे। दुबे ने शुरूआती दोनों मुकाबलों में अर्धशतक जड़े थे। मोहाली में दुबे ने 40 गेंदों में नाबाद 60 और इंदौर में 32 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाये थे। तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने बल्ले से 124 रन बनाये, साथ ही गेंदबाजी में कुल दो विकेट अपने नाम किये। उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

मैच के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हेड कोच ने कहा कि टीम से बाहर रहने के बाद दुबे निश्चित रूप से एक बेहतर खिलाड़ी बनकर लौटे हैं। द्रविड़ ने कहा,

मैं उनके लिए खुश हूं क्योंकि उन्होंने लंबे समय बाद वापसी की है। वह निश्चित रूप से एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में वापस आये हैं। इसमें कोई शक नहीं कि उनके पास हमेशा प्रतिभा थी। लेकिन इस सीरीज में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखकर वास्तव में खुशी हुई। मुझे यकीन है कि इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास भी मिलेगा। आप वापस आते हैं, एक सीरीज खेलते हैं और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनते हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है।

राहुल द्रविड़ ने आगे शिवम दुबे की गेंदबाजी को लेकर भी बात की और कहा कि आईपीएल में उनके पास अपने हुनर को दोबारा दिखाने का बेहतरीन मौका होगा। उन्होंने कहा,

उन्हें पिछले साल की तरह फिर से आईपीएल में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। वास्तव में उनके लिए खुश हूँ, उन्होंने हमें दिखाया कि स्पिन के खिलाफ और गेंद के साथ भी बीच के ओवरों में उनके पास वास्तव में अच्छी क्षमता है। मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छे ओवर फेंके और उन्होंने कुछ सबक भी सीखे हैं।

गौरतलब हो कि शिवम दुबे को पहले भी भारतीय टीम में मौका मिल चुका लेकिन तब वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे और ड्रॉप हो गए थे। हालाँकि, उन्होंने पिछले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारत की टी20 टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। दुबे के पास आगामी आईपीएल सीजन में अच्छा करके जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश करने का मौका होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now