अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AFG) के दौरान भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन कप्तान इब्राहिम जादराण अपनी टीम के परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। इब्राहिम के मुताबिक खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया। उन्होंने कहा इस सीरीज से कई सारे पॉजिटिव प्वॉइंट अफगानिस्तान के लिए निकलकर आए।
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 69 गेंद पर 11 चौके और 8 छ्क्के की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने भी 39 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बना दिए और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ लेकिन वो भी टाई रहा। इसके बाद एक और सुपर ओवर हुआ और तब जाकर टीम इंडिया ने जीत हासिल की।
हमारा ओवरऑल परफॉर्मेंस अच्छा रहा - इब्राहिम जादराण
मैच के बाद बातचीत के दौरान अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादराण ने अपनी टीम के ओवरऑल परफॉर्मेंस पर खुशी जताई। उन्होंने कहा,
हम अपने ओवरऑल परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। हमने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन दुर्भाग्य से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। कई सारे पॉजिटिव इस सीरीज से निकलकर सामने आए और ये अनुभव टी20 वर्ल्ड कप में हमारे काम आएगा। खिलाड़ियों ने इन तीन मैचों में अपना बेस्ट दिया। हमने टी20 में इस तरह का मैच पहले कभी नहीं खेला था और वो भी भारत के खिलाफ। बैटिंग डिपार्टमेंट ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस सीरीज से सीख लेकर हम टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुधार करने की कोशिश करेंगे।