मोहाली में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी के साथ 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज में भारत के कप्तान की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम इस जीत से एक खास उपलब्धि भी जुड़ गई है और वह पुरुष खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 टी20 जीत का आंकड़ा पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस फॉर्मेट में एक खिलाड़ी के तौर पर उनके नाम पहले से ही सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड दर्ज था, वहीं अब एक खास उपलब्धि और उनके नाम हो गई है।
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद से ही सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेल रहे थे लेकिन उन्होंने वापसी करते ही अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की। पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टी20 मुकाबलों में जीत के मामले में पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (86) दूसरे और भारत के विराट कोहली (73) तीसरे स्थान पर हैं।
इनके बाद संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफ़ीज़ और अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी मौजूद हैं। इन दोनों के नाम 70-70 जीत दर्ज हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 68 जीत के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड की डेनियल वायट के नाम दर्ज है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड
अगर पुरुष और महिला खिलाड़ियों की ओवरआल लिस्ट पर नजर डालें तो, सबसे ज्यादा टी20 जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड की अनुभवी डेनियल वायट के नाम है, जो अभी तक इंग्लिश टीम की 111 जीत का हिस्सा रहीं हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और ऑलराउंडर एलिसा पेरी के नाम 100-100 जीत दर्ज हैं और अब रोहित शर्मा ने इन दोनों की ही बराबरी कर ली है।
गौरतलब हो कि पहले टी20 में अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 158/5 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारत ने 18वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। व्यक्तिगत रूप से रोहित शर्मा के लिए बल्लेबाजी में मुकाबला भूलने वाला रहा, क्योंकि वह पारी की दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए थे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।