टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच अब वनडे सीरीज में मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबलों का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी लेकिन अंतिम दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का तगड़ा पलटवार देखने को मिला था। ऐसे में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीम इंडिया के लिए कार्य आसान नहीं रहने वाला है।
टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से इस मुकाबले में कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम में विराट कोहली और शुभमन गिल की बैटिंग अहम रहेगी। दोनों के रन आने से टीम इंडिया बड़ा स्कोर कर सकती है। टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में भी दोनों ने शतक जमाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के ऊपर नज़रें रहेंगी। दोनों सीनियर खिलाड़ियों के रन आने पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंचेगी।
संभावित एकादश
India
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक
Australia
स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क, शॉन एबॉट
पिच और मौसम की जानकारी
वानखेड़े स्टेडियम की पिच में रन होते हैं लेकिन स्पिनरों को भी यहाँ मदद मिलती है। ओस के समय बल्लेबाजी आसान होगी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना होगा क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम की बाउंड्री भी छोटी है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां लाइव देख सकते हैं।