भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (IND vs AUS) की शुरुआत गुरुवार को नागपुर में पहले टेस्ट मैच के साथ हो जाएगी। पिछले कुछ दिनों से इस सीरीज को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। दोनों टीमों का प्रयास यही रहेगा कि पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते हुए आगे के मैचों में जाया जाए। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की तरफ से बेहतरीन प्रैक्टिस पिछले कुछ दिनों से देखी गई है। इसे मैदान पर लागू करना अहम रहेगा।
स्पिन पिचों के कारण बल्लेबाजों का चयन दोनों टीमों के लिए अहम रहेगा। टीम इंडिया के पास चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली हैं। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के पास स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन हैं। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जाने के लिए काफी अहम मानी जा सकती है। उचित रणनीति और उसका निष्पादन मैदान पर होना जरूरी होगा। घरेलू परिस्थितियों की वजह से टीम इंडिया को इस मैच में फेवरेट माना जा सकता है।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएस भरत, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
Australia
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी
पिच और मौसम की जानकारी
नागपुर में विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में पिच स्पिनरों के लिए मददगार रहेगी। ऐसे में स्पिनरों की भूमिका काफी ज्यादा अहम रहने वाली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। मौसम में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार 9 फरवरी को मुकाबला सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां भी लाइव देख सकते हैं।