आकाश चोपड़ा ने चुनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित XI, संजू सैमसन को लेकर कही अहम बात 

संजू सैमसन वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं
संजू सैमसन वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से वनडे सीरीज (IND vs AUS) का आगाज हो रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भारत की संभावित एकादश का चयन किया है। इसके अलावा उनका मानना है कि संजू सैमसन को वनडे टीम का हिस्सा होना चाहिए था।

भारतीय टीम के स्क्वाड की जब घोषणा हुई थी तब संजू सैमसन को नहीं चुना गया था। वहीं, श्रेयस अय्यर के बैक इंजरी के कारण बाहर हो जाने से संजू के लिए मौका बन सकता था लेकिन अभी तक कोई भी रिप्लेसमेंट को लेकर जानकारी नहीं आई है।

पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्होंने अपनी पत्नी के भाई की शादी की वजह से इस मुकाबले से ब्रेक लिया है और उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को न चुने जाने को लेकर कहा,

रोहित शर्मा पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज नहीं खेल रहे हैं। तो क्या संजू सैमसन का नाम इस टीम का हिस्सा नहीं होना चाहिए था? मैं विकेटकीपिंग के नजरिए से भी नहीं सोच रहा हूं क्योंकि इसके लिए इशान किशन और केएल राहुल हैं। जब भी वह खेले हैं, अगर आप पिछले कुछ समय को देखें, तो वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसलिए जब कोई जगह खुल गई है, तो वह निश्चित रूप से आ सकता थे। वह निश्चित रूप से श्रेयस अय्यर की जगह इस टीम का हिस्सा बन सकते थे।
youtube-cover

आकाश चोपड़ा ने बताई अपनी संभावित भारतीय XI

पूर्व खिलाड़ी ने पहले वनडे के लिए भारत के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा,

पहले बल्लेबाजी क्रम की बात करते हैं, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल के साथ इशान किशन और नंबर 3 पर विराट कोहली। मुझे नहीं लगता कि सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर आएंगे। मुझे लगता है कि केएल राहुल नंबर 4 पर खेलेंगे, हार्दिक नंबर 5 पर और सूर्या नंबर 6 पर या फिर सूर्या पहले और हार्दिक बाद में।

आकाश चोपड़ा ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नंबर 7 पर रखा है। वहीं उन्होंने उमरान मलिक को भी खिलाने की बात कही लेकिन स्वीकार किया कि भारत नंबर 8 तक बल्लेबाजी चाहता है और शायद इस वजह से शार्दुल ठाकुर को मौका मिले। उन्होंने कहा,

मैं रविंद्र जडेजा को सातवें नंबर पर रख रहा हूं। आप मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरन मलिक को खिलाना चाहेंगे, क्योंकि उमरन मलिक बीच के ओवरों में भारत के वनडे गेम में शानदार आयाम लाते हैं। हालांकि थोड़ी खींचातानी होगी क्योंकि अगर हम उन तीनों को रखते हैं और फिर युजवेंद्र चहल को खिलाते हैं, तो ऐसा नहीं होगा। भारतीय टीम का नजरिया रहा है कि वे आठवें नंबर पर बल्लेबाज चाहते हैं। इसलिए शार्दुल ठाकुर के पास नंबर 8 पर खेलने का सबसे ज्यादा मौका है।

वहीं चोपड़ा ने कहा कि वह ओस और छोटी बाउंड्री के कारण तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ नहीं जाएंगे लेकिन भारत फिर भी अगर उस कॉम्बिनेशन के साथ जाता है तो उन्होंने अक्षर पटेल को की बजाय वॉशिंगटन सुंदर को खिलाने की बात कही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारतीय XI

इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

Quick Links