बेन स्टोक्स नहीं रविंद्र जडेजा हैं टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर - भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा 

रविंद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद अर्धशतक जड़ा
रविंद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद अर्धशतक जड़ा

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बाएं हाथ के खिलाड़ी को मौजूदा समय में टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया है। चोपड़ा की यह प्रतिक्रिया नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा के शानदार ऑलराउंड खेल के बाद आई है।

दूसरे दिन भारतीय पारी में 168 के स्कोर पर पांचवें विकेट के बाद, रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने अपनी पारी को संभलकर बढ़ाया और रोहित शर्मा का साथ देते हुए 61 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद, जड्डू ने खुद कमान संभाली और अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक भी पूरा किया। उनके और अक्षर पटेल (52*) के बीच 81 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। स्टंप्स तक भारत ने 321/7 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त 144 रनों की हो गई है। जडेजा 66 रन बनाकर नाबाद हैं और कल उनके बल्ले से शतक की उम्मीद होगी।

इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बेहद घातक गेंदबाजी की थी और उन्हें 177 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। गेंद के साथ जड्डू ने 22 ओवर में आठ मेडन डालते हुए 47 रन खर्च किये थे और पांच विकेट भी चटकाए थे।

रविंद्र जडेजा हैं टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर - आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का रिव्यु करते हुए, आकाश चोपड़ा ने जडेजा को लेकर कहा,

सर जडेजा की कहानी अलग है। उन्हें शायद थोड़ा कम आंका गया है। उनके साथ थोड़ा सा मुद्दा रहा है लेकिन वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर हैं। कोई कहेगा बेन स्टोक्स, मैं कहूंगा बिल्कुल नहीं। कोई और नाम भी आपके दिमाग में हो सकता है लेकिन मेरी राय में कोई और नहीं है। इसमें कोई शक नहीं कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now