भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की फिटनेस और क्षमता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से पीठ की समस्या से परेशान हैं। उन्होंने एशिया कप (Asia Cup 2023) में वापसी जरूर की, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और नेपाल के खिलाफ ग्रुप मुकाबला खेलने के बाद वो पीठ दर्द के कारण एक्शन से दूर रहे।
अभिषेक नायर को उम्मीद है कि श्रेयस चोट से उबरकर मैदान में दमदार वापसी करेंगे। अभिषेक नायर ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, 'श्रेयस अय्यर की चोट चिंता का विषय थी। मगर अच्छी बात यह है कि वो मैदान में लौट आए हैं। यह दर्द है और आप समझते हैं कि इसमें कोई गंभीरता नहीं है। उन्होंने कुछ स्कैन्स कराए, जिसमें कुछ गंभीर नहीं था तो आप समझ सकते हैं कि वो वापसी को तैयार हैं।'
अय्यर चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर रहे। अय्यर की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी की भी तारीफ होती है। नायर का मानना है कि अय्यर में भारतीय टीम का अच्छा लीडर बनने की खूबी है।
नायर ने जोर देकर कहा कि अय्यर जैसी क्षमता वाले खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'आपको अच्छे खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखने की जरुरत है और मैं हमेशा कहता हूं कि फॉर्म दूसरी चीज है, प्रमुख बात तो क्लास है। अय्यर की बल्लेबाजी में क्लास है। वो इसे दिखा चुके हैं और प्रदर्शन करके साबित भी कर चुके हैं।'
अभिषेक नायर ने बताया कि श्रेयस अय्यर में स्पिन पर काउंटर अटैक करने की क्षमता है और वो टीम के मूल्यवान खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज की फिटनेस पर जोर दिया।
नायर ने कहा, 'यह देखने वाली बात होगी कि वो खेलने के लिए पर्याप्त फिट हैं कि नहीं। यह देखना होगा कि मैच के बाद उनका शरीर कार्यभार संभाल पाता है कि नहीं। यह आप देखना चाहेंगे। हम सभी जानते हैं कि श्रेयस अय्यर किस तरह के खिलाड़ी हैं। भारतीय परिस्थितियों में स्पिन के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में वो काउंटर अटैक कर सकते हैं।'