'भारत में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण ', ऑस्‍ट्रेलिया की जीत के हीरो एडम जंपा और मिचेल मार्श ने दिए बड़े बयान

India v Australia - 3rd ODI
एडम जंपा ने तीसरे वनडे में चार विकेट लिए और प्‍लेयर ऑफ द मैच बने

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने भारत (India Cricket team) को उसके घर में धूल चटा दी। कंगारू टीम ने बुधवार को चेन्‍नई में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में भारतीय टीम को 21 रन से मात दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हुई। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Ad

इस मुकाबले में लेग स्पिनर एडम जंपा ने 45 रन देकर चार विकेट लिए और इस प्रदर्शन के लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरी सीरीज में बल्‍ले से धमाका करने वाले मिचेल मार्श को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मार्श ने तीन मैचों में 194 रन बनाए।

मैच के बाद एडम जंपा ने भारत में खेलने को चुनौतीपूर्ण करार दिया। जंपा ने कहा, 'मैं पहले भी यहां सफलता चख चुका हूं। यहां खेलना मुश्किल है। भारत में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। मुझे मेरे प्रदर्शन का ईनाम मिला।'

जंपा के मुताबिक एश्‍टन एगर ने मैच का रुख पलटा। लेग स्पिनर ने साथ ही कहा कि उन्‍हें नहीं लगा था कि वो प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के हकदार हैं। बता दें कि एश्‍टन एगर ने विराट कोहली (54) को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया और फिर सूर्यकुमार यादव को क्‍लीन बोल्‍ड करके ऑस्‍ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई।

एडम जंपा ने कहा, 'एश्‍टन एगर ने मैच का रुख पलटा। मुझे नहीं लगता कि मैं इस खिताब का आज हकदार हूं। उन गेंदबाजों को शुभकामनाएं, जिन्‍होंने मुझसे पहले गेंदबाजी की। हमें हमारी प्रक्रिया और अपने गेम प्‍लान को लेकर एक-दूसरे पर विश्‍वास है।'

वहीं प्‍लेयर ऑफ द सीरीज बने मिचेल मार्श ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्‍होंने इस दौरान क्रिकेट से ब्रेक लेने के बारे में भी अपने विचार प्रकट किए।

मार्श ने कहा, 'जब मैं बल्‍लेबाजी करता हूं तो आक्रमकता अपने आप ही आ जाती है। वाका में बड़ा हुआ हूं तो इस तरह की पिच पर खेलने की आदत रही है। मुझे बल्‍लेबाजी करते समय बड़ा मजा आया। मैं खूश हूं कि टीम में लौटने के बाद प्रदर्शन करने में सफल रहा।'

ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'मैं लंबे ब्रेक के बाद टीम में लौटा। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कभी आपको ब्रेक की जरुरत पड़ती है। मैं एकदम तरोताजा होकर टीम में लौटा और ऊर्जा भर पाया।'

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत का सामना अब जून में इंग्‍लैंड के द ओवल में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications