अहमदाबाद टेस्ट (IND vs AUS) में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 400 से अधिक का स्कोर बनाया, जवाब में भारत भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उनके मुताबिक दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कनेरिया ने कहा कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का अंतिम टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि विकेट पर पर्याप्त टर्न नहीं है। उन्होंने कहा,
यह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। मुझे नहीं लगता कि हमें इस मैच में कोई नतीजा देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया इस मौके का फायदा उठा सकता है अगर वह तीसरे दिन भारत को जल्दी आउट करके बढ़त हासिल कर लेता है। इस विकेट पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी उपलब्ध नहीं है। पर्याप्त टर्न नहीं है और पिच में दरारें भी काफी धीमी हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अपनी पहली पारी के दौरान लगभग दो दिन बल्लेबाजी की और 480 रन बनाये। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी आई। तीसरे दिन के खेल में अभी तक ज्यादा विकेट नहीं गिरे हैं और ऐसा लग रहा है कि भारतीय पारी आज शायद आउट नहीं होगी।
भारतीय टीम ने चाय के बाद किया 200 रनों का आंकड़ा पार
तीसरे दिन भारतीय टीम की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। रोहित शर्मा ने 35 रन बनाये और शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। उसके बाद गिल ने चेतेश्वर पुजारा (42) के साथ शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 180 के पार पहुंचाया। इस दौरान गिल ने अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक बनाया। चाय के बाद भारतीय टीम ने 200 रन पूरे किये और उनके अभी 8 विकेट शेष हैं।