आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के चार दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच T20I मैचों की सीरीज (IND vs AUS) खेलनी है, जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से होगी। हालाँकि, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने मौजूदा हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) का साथ नहीं मिलेगा। वर्ल्ड कप के बाद मैकडोनाल्ड को आराम दिया जायेगा और उनकी जगह आंद्रे बोरोवेक (Andre Borovec) हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे। सहायक कोच बोरोवेक के लिए सीनियर टीम की कोचिंग का यह पहला मौका होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने आगामी T20I सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी है और कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन वर्ल्ड कप 2023 के बाद वापस चले जायेंगे, वहीं टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड को सौंपी गई है।
दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान की मेजबानी करनी है, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होनी है। इसी वजह से मैकडोनाल्ड को ब्रेक दिया गया है, ताकि वह तरोताजा होकर टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करें।
45 वर्षीय बोरोवेक ने विक्टोरियन ग्रेड क्रिकेट में अपने कोचिंग करियर की शुरुआत जिलॉन्ग के साथ की, एक ऐसा क्लब जिसमें उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में 23 से अधिक वर्षों तक 330 मैच खेले। उन्होंने अपने खेलने के अंतिम समय पर मैकडोनाल्ड को भी कोचिंग दी थी। बोरोवेक इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स और विक्टोरिया में मैकडोनाल्ड के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए, जहां वह 2018-19 बीबीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
ऑस्ट्रेलिया ने हाल के वर्षों में व्यस्त कार्यक्रम के कारण लगातार कोचिंग स्टाफ को रोटेट किया है।। पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने 2018 में पूर्णकालिक पद संभालने से पहले डैरेन लेहमन के कार्यकाल के दौरान सीमित ओवरों की खास सीरीज की जिम्मेदारी संभाली थी, जबकि लैंगर के कार्यकाल के दौरान मैकडोनाल्ड ने भी सीमित ओवरों की कई सीरीज के लिए जिम्मेदारी संभाली थी।