भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से शुरू होने जा रही सबसे बड़ी टेस्ट जंग के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। 9 फरवरी से शुरू होने वाली 4 मैचों (IND vs AUS) की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ना केवल फैंस बल्कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में उत्साह और जोश साफ तौर पर देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए युवा तेज गेंदबाज लांस मॉरिस भी दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कुछ अहम बातों का भी जिक्र किया है।
माना जा रहा है कि 9 फरवरी को नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद, इस युवा तेज गेंदबाज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिससे वह अभी तक नहीं उबर पाए हैं।
भारत दौरे पर रवाना होने से पहले लांस मॉरिस उत्साहित हैं, साथ ही उन्होंने यह स्वीकार किया है, कि अब तक के भारत के दौरे पर उनके तेज गेंदबाजों का इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला है, ऐसे में वो इस नए अनुभव का इंतजार कर रहे हैं।
भारत का दौरा चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक होगा
लांस मॉरिस ने ऑस्ट्रेलिया के सेन रेडियो के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो भारत में हमारे तेज गेंदबाजों का फीडबैक अच्छा नहीं रहा है। ऐसा लगता है कि यह एक चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है, लेकिन फिर भी यह रोमांचक होगा। हमारी टीम में कुछ महान खिलाड़ी हैं और वास्तव में एक अनुभवी टीम है। यह अच्छा रहा है कि ट्रेनिंग सेशन के माध्यम से उनसे सीखने को मिला।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड सेरेमनी में ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने वाले इस युवा गेंदबाज ने आगे भारत के दौरे को अपने लिए सबसे बड़ा अवसर मानते हुए कहा,
मैं इसे सीखने के अनुभव के रूप में उपयोग करना चाहता हूं, मैंने पहले कभी भारत का दौरा नहीं किया है। इसलिए यह मेरा पहला विदेशी अनुभव होगा। यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अवसर होगा।