भारत दौरे पर पहले दो टेस्ट मुकाबलों (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने पारिवारिक कारणों से दिल्ली टेस्ट के बाद, सिडनी वापस जाने का फैसला किया था। उस समय किसी को वजह नहीं पता थी लेकिन बाद में सामने आया कि कमिंस की माँ गंभीर रूप से बीमार हैं और इसी वजह से तेज गेंदबाज ने वापस जाने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज इंदौर में 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। इस बीच कमिंस के शुभचिंतकों ने उन्हें समर्थन दिया। बीसीसीआई ने भी शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए खास ट्वीट किया और अपना समर्थन दिखाया।शुक्रवार को कमिंस ने कहा कि मैंने भारत वापस जाने का फैसला कैंसिल कर दिया है क्योंकि मेरी मां इस वक्त काफी बीमार हैं। मेरा मानना है कि अगर मैं अपनी फैमिली के साथ रहूं तो ये ज्यादा अच्छा होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथी खिलाड़ियों से मुझे जो सपोर्ट मिला है उसके लिए मैं आभारी हूं। भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। हालाँकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पैट कमिंस अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए आएंगे या नहीं। वह 17 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में शामिल हैं और उनकी कप्तानी में ही टीम खेलेगी।पैट कमिंस के लिए बीसीसीआई ने किया खास ट्वीटबीसीसीआई ने पैट कमिंस के लिए किये गए अपने ट्वीट में लिखा,इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं पैट कमिंस और उनके पूरे परिवार के साथ हैं।BCCI@BCCIOur thoughts and prayers are with @patcummins30 and his entire family during these testing times @CricketAus12870592Our thoughts and prayers are with @patcummins30 and his entire family during these testing times 🙏@CricketAus https://t.co/YeE4EhbMZuकमिंस की गैरमौजूदगी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में वापसी की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को और भी झटका लगा है। इससे पहले जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर चोट के कारण स्वदेश लौट चुके हैं। कप्तान की अनुपस्थिति में मिचेल स्टार्क, जिनके इंदौर के लिए तैयार होने की उम्मीद है, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं। वहीं, ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने को तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-2 से पीछे है और उन्हें सीरीज में बराबरी की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए इंदौर में जीत दर्ज करनी ही होगी।