भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों के अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara ) 17 फरवरी से खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 100वां मैच खेलेंगे। किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है।
इस मौके को ख़ास बनाने के लिए पुजारा (Cheteshwar Pujara ) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक अहम मुलाकात की।
इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की। इन तस्वीरों को पीएम मोदी और साथ ही बीसीसीआई के द्वारा भी ट्विटर पर रिट्वीट किया गया।
पुजारा अपने क्रिकेट करियर में अब तक 99 टेस्ट मैचों में 19 शतक लगा चुके हैं, जिसमें 206* रन सर्वोच्च स्कोर है।
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा चुका है। पहले टेस्ट में भारत ने आसानी से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाना है। यह मैच पुजारा के लिए काफी खास होगा क्योंकि उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा, जो बहुत कम ही खिलाड़ी खेल पाए हैं।
भारतीय बल्लेबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा,
हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। नरेंद्र मोदी जी। मैं अपने 100वें टेस्ट से पहले बातचीत और प्रोत्साहन को संजोकर रखूंगा।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ 163 टेस्ट मैच खेलकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं।