बीते गुरुवार (9 फरवरी) को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हुआ। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) काफी मजबूत स्थिति में है। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस सीरीज में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, जिनसे मैच के दूसरे दिन कमेंट्री के दौरान एक गलती हो गई। बाद में उन्होंने ट्विटर पर अपनी गलती को सुधारा।
दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज ने कमेंट्री करते हुए अपने टेस्ट डेब्यू को याद किया और कहा मैंने अपनी पहली टेस्ट पारी में माइकल कास्प्रोविज को दो चौके लगाए थे। हालाँकि, इसके कुछ समय बाद ट्विटर पर एक यूजर ने कार्तिक को टैग करते हुए, उन्हें याद दिलाया कि अपने कास्प्रोविज को नहीं, तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को वो चौके मारे थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में 10 रन बनाये थे जिसमें आठ रन चौके के जरिये आये थे।
यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा,
नहीं, दिनेश कार्तिक आपकी दोनों बाउंड्री जेसन गिलेस्पी के विरुद्ध आई थीं न कि कास्प्रोविज के खिलाफ, जैसा अपने कमेंट्री के दौरान बताया। दिलस्चप बात ये भी रही कि अपने डेब्यू टेस्ट में जब कार्तिक ने ये दोनों चौके लगाए थे, उस दौरान संजय मांजरेकर कमेंट्री कर रहे थे।
इसके जवाब में कार्तिक ने रिप्लाई करते हुए लिखा,
अरे नहीं, यह गिलेस्पी था। यह सही है।
आप भी देखें यह वीडियो:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक का हुआ था टेस्ट डेब्यू
गौरतबल है कि 2004 में जब ऑस्ट्रलियाई टीम जब भारत के दौरे पर आई थी तब सीरीज के चौथे मैच में दिनेश कार्तिक का डेब्यू हुआ था। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को भारत ने 13 रनों से जीता था। हालाँकि, कार्तिक दोनों पारियों में कुल 14 रन ही बना पाए थे।