"केएल राहुल को कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए" - दिनेश कार्तिक ने दिया अहम सुझाव 

केएल राहुल का खराब फॉर्म एक बड़ी समस्या है
केएल राहुल का खराब फॉर्म एक बड़ी समस्या है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद उन्हें अंतिम दो मुकाबलों के लिए घोषित की जाने वाली टीम में जगह न मिले। हालाँकि, राहुल अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे लेकिन उन्हें उपकप्तानी से हटा दिया गया है। इसी वजह से कई लोगों का मानना है कि उन्हें शायद तीसरे टेस्ट में प्लेइंग XI में जगह न दी जाये। कुछ ऐसा ही विचार भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी है, जो मौजूदा सीरीज में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

कार्तिक ने माना कि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल अनलकी रहे और गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब से टककराकर विकेटकीपर के पास गई और वह कैच आउट हो गए। हालाँकि, उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी को एक खराब पारी के लिए नहीं, बल्कि पिछले कुछ टेस्ट में हालिया खराब प्रदर्शन की वजह से ड्रॉप किया जाएगा।

क्रिकबज पर चर्चा के दौरान कार्तिक ने कहा,

मुझे लगता है कि उन्होंने (केएल राहुल) उस गेंद पर सर्वश्रेष्ठ शॉट खेला। लेकिन उन्हें यह भी पता होगा कि उन्हें बाकी बचे मैचों के लिए बाहर किया जा रहा है, जो काफी हद तक तय है, तो यह इस एक पारी के कारण नहीं है। पिछले पांच या छह टेस्ट मैचों में जो कुछ हुआ उसके कारण है।

केएल राहुल को ब्रेक लेकर वनडे सीरीज के लिए तरोताजा होकर आना चाहिए - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल को सुझाव दिया कि उन्हें कुछ समय के लिए ब्रेक पर जाने का विचार करना चाहिए और फिर 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तरोताजा होकर वापसी करनी चाहिए। उन्होंने यहाँ भी बताया कि राहुल का खराब किसी तकनीकी गलती के कारण नहीं है। दाएं हाथ के विकेटकीपर को उम्मीद है कि कर्नाटक का बल्लेबाज भविष्य में जबरदस्त वापसी करेगा।

कार्तिक ने कहा,

वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और सभी प्रारूपों में काफी अच्छे हैं लेकिन इस समय मुझे नहीं लगता कि यह तकनीक है। मुझे लगता है कि दिमाग में जो कुछ भी होता है, उसकी वजह से वह परेशान का सामना कर रहे हैं। उन्हें वापसी करने और वनडे के लिए तरोताजा होकर वापसी करने के लिए खेल से कुछ समय ब्रेक की जरूरत पड़ सकती है। एक बात निश्चित है कि वह मजबूत वापसी करेंगे और जब वह ऐसा करेंगे तो दाएं हाथ के ऐसे कुछ ही बल्लेबाज हैं जो उनके जैसी क्वालिटी और रेंज दिखा सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now