भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 9 मार्च से हुई थी। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है। मैच के पहले दिन भारत (Indian Cricket Team) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज भी स्टेडियम में पहुंचे थे। उन्होंने ना केवल सभी खिलाड़ियों और फैंस से मुलाकात की बल्कि यहां के इतिहास को भी जाना। इसी बीच मैच के पहले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा, जिसमें कुछ फैंस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को देखकर जय श्री राम के नारे लगाते दिख रहे हैं।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी बाउंड्री लाइन के पास खड़े होकर फिर से मैदान पर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच कुछ फैंस सूर्यकुमार यादव को देखकर सूर्या-सूर्या चिल्लाने लगे, जिसके बाद उन्होंने अपने दोनों हाथ जोड़ते हुए फैंस का अभिवादन स्वीकार किया।
उसके तुरंत बाद फैंस ने मोहम्मद शमी को देखकर जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान एक फैन ने शमी का नाम लेकर उनसे जय श्री राम बोलने का आग्रह भी किया लेकिन दाएं हाथ के गेंदबाज ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाया विशाल स्कोर
वहीं, इस मैच में कांगरू टीम के बल्लेबाजों की ओर से पहली पारी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरून ग्रीन (114) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 480 रन बनाये। जवाबी पारी में भारतीय टीम की ओर से भी सधी हुई शुरुआत देखने को मिली है। तीसरे दिन लंच तक भारत ने एक विकेट खोकर 129 रन बना लिए थे।