भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में इस वक्त तेजी से उभरने वाले बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। इस साल गिल ने टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब बारी वर्ल्ड कप की है। हालाँकि, उससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी युवा बल्लेबाज ने पहले वनडे में दमदार बल्लेबाजी करते अपना लोहा मनवाया। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दिखाया कि एक असली पंजाबी लड़का अपने दिन पर क्या कर सकता है।
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर शुभमन गिल को लेकर कहा,
"शुभमन गिल ने दिखाया कि पंजाबी बंदा घर पर खेल रहा है, तो कैसे बल्लेबाजी की जाती है। उन्होंने अपनी घरेलू परिस्थितियों का खूब फायदा उठाया। शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके 74 रन बनाए।"
हरभजन सिंह ने अन्य भारतीय बल्लेबाजों की भी तारीफ की
भज्जी ने शुभमन गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ की भी तारीफ की, जिन्होंने पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था और गिल के साथ 142 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। गायकवाड़ को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा,
"टीम में वापसी करने के बाद खेलना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ दिखने नहीं दिया। वापसी करने के बावजूद भी 71 रनों की एक बढ़िया पारी खेली।"
इन दोनों के अलावा उन्होंने अपनी वीडियो में सूर्यकुमार यादव का भी जिक्र किया और कहा,
"सूर्यकुमार यादव ने भी एक शानदार पारी खेली। मैंने पहले भी कहा था कि हम इन्हें (सूर्यकुमार यादव) नंबर-6 पर एक फिनिशर के तौर पर देख सकते हैं, और वहीं पर वो बल्लेबाजी करने आए, और बहुत बढ़िया तरीके से मैच को फिनिश किया। उन्होंने 50 रन बनाए और बहुत बढ़िया खेलकर गए।"
गौरतलब हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम मोहाली की बढ़िया बल्लेबाजी पिच पर भी 50 ओवर में पूरे 10 विकेट खोकर सिर्फ 276 रन ही बना पाई। इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 8 गेंद शेष रहते ही 281 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया।