ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत जब से हुई है, तब से भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी चर्चा में बने हुए हैं। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में राहुल के बल्ले से रन नहीं आये हैं और टीम में उनके स्थान को लेकर काफी ज्यादा बहसबाजी देखने को मिल रही है। इस बहस में भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं, जिसमें वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा का नाम सबसे आगे है। इस बीच पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी राहुल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज के स्थान के लिए हो रही बहस को कुछ ज्यादा ही खींचा जा रहा है।
हाल ही में यह बहस तब और बढ़ गई जब वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर बताया कि कैसे राहुल को अन्य योग्य बल्लेबाजों से आगे तरजीह दी जा रही है। वहीं, आकाश चोपड़ा ने राहुल को निशाना बनाने के लिए प्रसाद पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज भी कसा। इसके बाद से ही दोनों के बीच ट्विटर पर ज़ुबानी जंग चल रही है।
अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा कि वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच उन लोगों के लिए मनोरंजन का अच्छा साधन बन गया है, जो भारतीय क्रिकेट का बेहतर नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा,
केएल राहुल को खेलना चाहिए या बाहर किया जाना चाहिए को लेकर बहस ने सोशल मीडिया पर आग पकड़ ली है और हमारे कई सीनियर (पूर्व) क्रिकेटर इस बहस में शामिल हो गए हैं। उन लोगों को छोड़कर जो वास्तव में गेम फॉलो करते हैं, बाकी सब तो सिर्फ मजे ले रहे हैं
इंदौर टेस्ट से केएल राहुल को किया जा सकता है ड्रॉप
हाल ही में चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों की टीम का ऐलान किया। स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं हुआ लेकिन एक बदलाव केएल राहुल की भूमिका में नजर आया। दरअसल, जब पहले दो टेस्ट की टीम आई थी तो उनके नाम के आगे उपकप्तान लिखा था लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। इस चीज को लेकर हरभजन सिंह ने भी कहा था कि शायद राहुल को इंदौर में ड्रॉप किया जाए, इसी वजह से उन्हें उपकप्तान नहीं बनाया गया है। देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेती है। दोनों टीमों के बीच 1 मार्च से इंदौर में तीसरा मुकाबला होना है।