भारतीय वनडे टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बैक इंजरी हो गई है और इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी कमी को लेकर पहले वनडे में कप्तानी की भूमिका निभाने को तैयार हार्दिक पांड्या ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पांड्या ने कहा कि श्रेयस की कमी खलेगी लेकिन लम्बे समय तक बाहर रहने की स्थिति में टीम को समाधान खोजना होगा।
श्रेयस अय्यर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान बैक पेन की शिकायत हुई थी और वो बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे। तभी कयास लगाए जा रहे थे कि वो शायद वनडे सीरीज में ना खेलें और बाद में टीम के फील्डिंग कोच ने उनके बाहर होने की पुष्टि कर दी थी। रिपोर्ट की मानें तो वो आईपीएल के भी कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में लम्बे समय तक बाहर होने से भारतीय टीम को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अय्यर वनडे टीम के एक अहम सदस्य हैं।
पीटीआई के हवाले से पहले वनडे से पहले पांड्या ने कहा कि टीम श्रेयस की स्थिति के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा,
जाहिर है, कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन हमें सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करनी होगी। मैं उस स्थिति में रहा हूं जहां पीठ की समस्या हो सकती है।
लम्बे समय तक बाहर रहने की स्थिति में ढूंढना होगा समाधान - हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने स्वीकार किया कि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी प्रभाव डालेगी और वो उनकी सेवाओं की कमी महसूस करेंगे। हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर दाएं हाथ का बल्लेबाज लम्बे समय के लिए बाहर होता है तो फिर टीम को समाधान ढूंढना होगा। उन्होंने कहा,
इसका असर पड़ने वाला है, जाहिर है कि हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन अगर वह (लंबे समय तक) नहीं हैं तो हमें धीरे-धीरे समाधान ढूंढना शुरू करना होगा। अगर वह आसपास हैं तो उनकास्वागत है, लेकिन अगर वह नहीं है तो इसके बारे में सोचने और यह देखने के लिए काफी समय है कि हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं।