"हम ज्यादा परेशान नहीं हैं" - भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को लेकर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं
जसप्रीत बुमराह काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) की शुरुआत शुक्रवार, 17 मार्च से हो रही है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) मौजूद नहीं होंगे, जो गेंदबाजी आक्रमण के लीडर माने जाते हैं। हालाँकि, पहले वनडे में कप्तानी को तैयार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं और उनका मानना है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से भारतीय तेज आक्रमण विभाग की ताकत प्रभावित नहीं होगी।

Ad

बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं और परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेल पाए। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पूरा किया और उन्हें नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया। माना जा रहा था कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी या फिर वनडे सीरीज से वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ उनको गेंदबाजी में फिर से दिक्कत महसूस हुई। इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सर्जरी के लिए क्राइस्टचर्च भेजा और यह गेंदबाज अब कम से कम छह महीने और मैदान से दूर रहेगा।

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने अन्य गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन का जताया भरोसा

गुरुवार को मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने स्वीकार किया कि जयप्रीत बुमराह काफी बड़ा अंतर पैदा करते हैं लेकिन उनका मानना है कि अन्य गेंदबाज भी काफी समय से खेल रहे हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है। हार्दिक ने कहा,

जसप्रीत पिछले कुछ समय से टीम में नहीं हैं। गेंदबाजी समूह में हम अच्छा काम कर रहे हैं। गेंदबाजी में अच्छा कर रहे हैं और वे सभी अब अनुभवी हैं। जस्सी के होने से काफी अंतर पैदा होता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम ज्यादा परेशान नहीं हैं क्योंकि जिन खिलाड़ियों ने जस्सी की भूमिका निभाई है, मुझे पूरा भरोसा है कि वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह हमें अच्छा आत्मविश्वास देता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक मौजूद हैं। शमी और सिराज ने काफी अच्छा किया है। वहीं शार्दुल और उमरान ने भी मौका मिलने पर खुद को साबित किया है। ऐसे में देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications