ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी (IND vs AUS) कर रही भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद, वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए चयन समिति ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने स्क्वाड में कुल 18 खिलाड़ी चुने हैं और इसमें सबसे ज्यादा ध्यान जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) के नाम पर गया, जिनकी पिछले साल ही 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई थी और अब उनकी वनडे टीम में भी वापसी हो गई है। इसके अलावा चोट से उबरकर टेस्ट सीरीज के माध्यम से वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में भी चुना गया है।
2013 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले जयदेव उनादकट का घरेलू क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए थे और उनके इसी प्रदर्शन से संभावित रूप से उनकी वनडे टीम में वापसी में अहम भूमिका निभाई है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि वह परिवारिक कारणों से उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किये गए हार्दिक पांड्या पहले वनडे में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी-अपनी शादी के लिए ब्रेक लेने वाले केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भी वापसी हुई है। राहुल को इस बार उपकप्तान नहीं बनाया गया है। बैक इंजरी से उबर चुके श्रेयस अय्यर भी वनडे टीम में चुने गए हैं। उस सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले केएस भरत और शाहबाज़ अहमद को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं और इसी वजह से उनका चयन टीम में नहीं हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा और अंतिम मुकाबला 22 मार्च को खेला जायेगा।