IND vs AUS: भारत ने T20I क्रिकेट में बनाया चौंकाने वाला रिकॉर्ड, ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों के उड़ा दिए होश

India Cricket WCup
सूर्यकुमार यादव ने केवल 42 गेंदों में 80 रन बनाए और प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए

भारतीय टीम (India Cricket Team) ने गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को एक गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से मात दी। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 209 रन बनाकर सबसे बड़े लक्ष्‍य को हासिल किया। इससे पहले भारत का टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 2019 में था। तब टीम इंडिया ने 208 रन का लक्ष्‍य हासिल किया था।

भारतीय टीम ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 207 रन के लक्ष्‍य को हासिल किया था, जो उसका तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। 2020 में ऑकलैंड में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 204 रन का लक्ष्‍य सफलतापूर्वक हासिल किया था। यह टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में भारत का चौथा सबसे बड़ा रन चेज है। इसके अलावा 2013 में राजकोट में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन का लक्ष्‍य हासिल किया था। इसी के साथ भारत के टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे बड़े रन चेज की टॉप-5 लिस्‍ट पूरी होती है।

भारत द्वारा T20I में सबसे बड़े रन चेज

  • 209 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, विशाखापट्टनम, 2023
  • 208 बनाम वेस्‍टइंडीज, हैदराबाद, 2019
  • 207 बनाम श्रीलंका, मोहाली, 2009
  • 204 बनाम न्‍यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2020
  • 202 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, राजकोट, 2013

बता दें कि भारत की जीत में कप्‍तान सूर्यकुमार यादव (80), इशान किशन (58) और रिंकू सिंह (22*) चमके। इन तीनों के उपयोगी योगदान की बदौलत भारतीय टीम इतिहास रचने में कामयाब हुई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now