ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 11 ओवर में गंवाया दूसरा वनडे मैच, दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

India v Australia - 2nd ODI
India v Australia - 2nd ODI Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्ट्नम में तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस सीरीज के पहले वनडे में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था और फैंस को उम्मीद थी कि यह मुकाबला जीतकर टीम सीरीज में अजेय बढ़त ले लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंद से भारत को सस्ते में समेटा और इसके बाद उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने भारत को कोई भी मौका नहीं दिया।

मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड के शानदार अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने सिर्फ 11 ओवर लिए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 234 गेंदें शेष रहते यह मुकाबला जीता और बची हुई गेंदों के हिसाब से टीम इंडिया को वनडे में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले गेंदों के लिहाज से भारत को सबसे बड़ी हार 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से भारत को 212 गेंदें शेष रहते हुए हराया था।

मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों को किया धराशाई

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और परिस्थितियों का फायदा उठाने की बात कही। उनके इस फैसले को टीम के स्ट्राइक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पूरी तरह से सही साबित किया और देखते ही देखते भारत के टॉप के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव को भी स्टार्क ने खाता खोलने का मौका नहीं दिया और केएल राहुल को भी 9 के निजी स्कोर पर चलता किया। आखिरी में मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर उन्होंने भारतीय पारी को समाप्त किया और अपने पांच विकेट भी पूरे किये। उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से भारतीय टीम सिर्फ 26 ओवर ही टिक पाई और 117 रन बनाकर ढेर हो गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment