भारत के लोग हमेशा से क्रिकेट और सिनेमा के दीवाने रहे हैं और यह बात पूरी दुनिया जानती है। मौजूदा समय में जहाँ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। शाहरुख खान की यह फिल्म भारत के साथ विदेशों में भी फैंस को खूब पसंद आ रही है। इस बीच आइसलैंड क्रिकेट (Iceland Cricket) ने अपने एक ट्वीट में पठान का जिक्र किया है। इस ट्वीट के जरिये आइसलैंड ने भारत को आगामी बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar) ट्रॉफी के लिए एक अहम सलाह भी दी है जिसके चलते ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, आइसलैंड चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली घरेलू सीरीज में मेजबान टीम पठान को भी अपने स्क्वाड में शामिल कर ले। उन्होंने ट्वीट कर हुए लिखा,
हम में से कई लोगों ने रिक्जेविक में बायो पैराडीज सिनेमा में पठान नामक एक फिल्म देखी। भारत को इसका मुख्य किरदार अपनी टीम क लिए चुनना चाहिए। वह कम से कम 100 डीआरएस अपील झेल सकता है और अहमदाबाद के घूमते हुए विकेटों को संभाल सकता है। साथ ही परेशान करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा दागे गए सभी जहरीले गोला बारूद को भी झेल सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होगी यह सीरीज
गौरतलब है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली है और टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान पाने के लिए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस समय डब्लूटीसी (WTC) की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले और दूसरे पायदान पर भारतीय टीम है। सीरीज का पहला मैच 9 से 14 फरवरी के बीच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। खिलाड़ियों के साथ फैंस भी इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।