ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद, सीरीज (IND vs AUS) के अंतिम दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने पिछले महीने जब न्यूजीलैंड सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया था, उसी समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए ही भारत के स्क्वाड की घोषण की थी। अंतिम दो मैचों के लिए भारत की टीम में उन्हीं 17 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जो पहले दो टेस्ट में खेले थे। दूसरे टेस्ट से अपना नाम वापस लेने वाले जयदेव उनादकट को भी जगह मिली है, जो सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने गए थे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में भारत का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा, इसी वजह से चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। भारत ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों के अंतर से तीन दिनों के अंदर ही हरा दिया था। कुछ ऐसा ही दबदबा दिल्ली में भी देखने को मिला और यहां भी ऑस्ट्रेलिया को भारत ने तीन दिनों के अंतर पटखनी दे दी। दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने में सफलता प्राप्त की।
हालाँकि, एक जो बदलाव नजर आ रहा है, वो केएल राहुल को लेकर है। उन्हें सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन आज जो टीम घोषित हुई है, उसमें उनके नाम के आगे उपकप्तान नहीं लिखा है। इसका मतलब है कि उन्हें खराब प्रदर्शन का खामियाजा अपना उपकप्तानी का पद खोकर भुगतना पड़ा है। राहुल ने नागपुर में 20 और दिल्ली टेस्ट की दो पारियों में क्रमशः 17 और 1 का स्कोर बनाया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर और चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जायेगा।